(CTET) 2021 की Answer Key जारी कर दी है ctet answer key 2022 download. ctet answer key 2021 ctet answer key december 2021 ctet answer key 2022 pdf ctet answer key 2022 bihar
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे CTET Official website:- ctet.nic.in पर जाकर Answer Key की चेक कर सकते हैं.
CTET Answer Key 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 की Answer Key जारी कर दी है। यह अब Official Webiste पर उपलब्ध मिल जायेगा |
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे CTET Official website:- ctet.nic.in पर जाकर Answer Key की चेक कर सकते हैं और आपने आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड कर के रखा सकते है |
CTET Answer Key 2021: (objection)आपत्ति दर्ज करने की सुविधा
उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि CBSE ने CTET की Final Answer Key अभी जारी की है। इस पर आपत्ति(objection) दर्ज कराने की सुविधा भी दी गई है। उम्मीदवार Official website पर (objection)आपत्ति कर सकते है ।
इसके लिए उन्हें प्रति प्रश्न 1000 रुपये का शुल्क देना होगा आपको जो शुल्क आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और आपत्ति (objection) ऑनलाइन करना होगा । आपत्ति केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से दर्ज की जा सकती है। किसी अन्य माध्यम से आपत्ति(objection) स्वीकार नहीं की जाएगी। इसलिए आप official Website पे जा के ऑनलाइन (objection) कर सकते है
CTET Answer Key 2021 : उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करे
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान दिशानिर्देशों का पालन करके उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार Official website:- ctet.nic.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिख रहे CTET Answer Key से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां पूछी जा रही जानकारी जैसे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि आदि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर सीटीईटी की उत्तर कुंजी प्रदर्शित होगी।
- इसे चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें।
- जरूरत पड़ने पर आपत्ति दर्ज कराएं।
Official Website | Click Here |
Answer Key | Click Here |
Sarkarimarg.com | Click Here |
CTET Answer Key 2021 कहा से डाउनलोड करे
CTET Official Website ctet.nic.in से डाउनलोड करे
CTET Answer Key 2021 objection कहा से करे
CTET Official Website ctet.nic.in एहि से होगा objection Answer Key