E-कल्याण बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन 2021-22

बिहार सरकार बिहार सरकार शिक्षा विभाग बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया जितने भी लड़की 2021 में 12th के पास हुआ बिधार्थी है उस सब के लिए (Bihar scholarship) योजना ऑनलाइन शुरू हो गया है |

bihar scholarship

12th पास सभी लड़की को मिलेगा 10 हजार मिलेगा

बिहार शिक्षा बिभाग आप २०२१ में जितने लड़की 12TH में पास हुआ है उसे बिहार कन्या उथान योजना से माध्यम से सबको 10 हजार दिया जायेगा |
सभी जाती की लड़की जो 12TH पास 2021 में किये है| (bihar scholarship) सबको मिलेगा उसके लिए आपको ऑनलाइन करना होगा|
उसके बाद सीधे आपके खाते में राशि भेज दिया जायेगा जो खाता संख्या आप ऑनलाइन करते समय किये होंगे उस खाता में (bihar scholarship) के माध्यम|

कुछ जरुरी जानकारी जैसे की आपका बैंक खाता आपके नाम से होना चिहिए और यह खाता राश्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक होना चाहिए या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक है तो भी आप दे सकते है अन्य पेमेंट बैंक मानता नहीं दिया जाता है| (Bihar scholarship)में और आपका आधार कार्ड सही रहना चिहिए और बैंक खाता बिहार का होना चाहिए आप का बैंक खाता में आपका आधार ज़ुरा होना चाहिए |

ऑनलाइन आवेदन करते समय क्या क्या जरुरत होगा

1)Aadhar Card

2) Bank Pass Book

3) Mark Sheet

4) E-mail Id

5)Mobile No

step-step

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2021

सबसे पहले आप (Bihar scholarship) मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना के Official Website:- E-Kalyan/medhasoft.bih.nic.in दबाये

उसके बाद आपको E-kalyan Website खुल जायेगा उसके आपको New Student Registration का Option दिखेगा उस पे दबाये|

उसके बाद कुछ दिशा निर्देशों दिखेगा उसके पढ़े और सभी बॉक्स में टिक लगाए और निचे लिखा होगा Continue.. उसे दबाये|

उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल के आ जायेगा

Registration Details में आपसे REGISTRATION NO और TOTAL OBTAIN MARKS(10+2) और Full Name, Married status|

Aadhaar Verification में आपके आधार कार्ड पे जो नाम है पहले भरे उसके बाद आधार नंबर भरे उसके बाद आधार कार्ड पे जो आपका जन्म तिथि है वह भरे उसके बाद Verify Aadhaar No का बटम पे Click करे|

Mobile Verification में मोबाइल नंबर डाले और Generate OTP For Mobile के बॉटम पे क्लिक करे और आपके मोबाइल में एक SMS जायेगा 4 अंक का नंबर जायेगा उसे डेल और Mobile OTP Verify पे Click करे|

E-mail Verification में Email id डाले और Generate OTP For Email के बॉटम पे क्लिक करे और आपके Email में एक Mail जायेगा 4 अंक का नंबर जायेगा उसे डेल और Email OTP Verify पे Click करे|

Bank Details में आपक IFSC Code डेल और Verify IFSC Code पे Click करे और उसके बाद आपके बैंक का नाम खुद आ जायेगा उसके बाद आपको Bank Account No भरना है और Confirm Bank Account No. सही से भरना है |

उसके बाद Captcha code भरे और Preview Before Registration पे Click करे और उसके बाद Registration करे|

यूजर आईडी और पासवर्ड उचित सत्यापन के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा, यूजर आईडी और पासवर्ड की प्रतीक्षा करें। इसे स्टूडेंट ++> Get User Id and Password . पर क्लिक करके भी यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त किया जा सकता है|

यूजर आईडी और पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें।

User Id और Password प्राप्त करने के बाद पोर्टल पर लॉग इन करें और फॉर्म को पूरा करें और उसके बाद आवेदन को Final Submit करे|

फॉर्म के पूरा होने के बाद अंत में पोर्टल पर आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति आपके पास रखे । फॉर्म को Final Submit के बाद किसी प्रकार के बदलाव नहीं क़र सकते है|

Apply OnlineClick Here
Application Status of StudentClick Here
Official websiteClick Here

Post कैसा लगा और आपको इस से रेलेटेड कोई जानकरी चाहिए तो कमेन्ट करे निचे और दोस्त के साथ शेयर करे | धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *